प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेठ के जन्मदिवस पर सामाजिक संगठनों ने बधाई दी


(विनोद सेठ को बधाई देते हुए हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला)
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 26 जून। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेठ के जन्मदिवस पर उनको कई संगठनों और समाजसेवियों ने बधाई दी। इस अवसर पर वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने विनोद सेठ को बधाई देते हुए कहा कि वह स्वर्णकार समाज व सर्व समाज के प्रति सदैव समर्पित रहतें है। जन्मदिवस के इस अवसर पर उन्हें ढेरों बधाई व मंगल कामनाएं। इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने भी उनको पुष्प हार पहना कर बधाई दी।
     राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष मणिलाल वर्मा और महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने विनोद सेठ को बधाई देते हुए कहा कि विनोद सेठ समाज के तेजस्वी, प्रतिभाशाली नेता है। संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।