वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 जून। शहर में आवागमन को सुगम बनाने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आज फिर ए0डी0सी0पी0 सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में हजरतगंज में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध "TRAFFIC एनफोर्समेंट" की कार्यवाही की गयी l आज फिर नो पार्किंग एरिया में वाहनों को न खड़े करने की चेतावनी दी गई साथ ही 45 वाहनों के ई-चालान भी किए गए l 1 दर्जन से अधिक वाहनों को नो पार्किंग एरिया से क्रेन से लिफ्ट करके जुर्माना भी वसूला गया l
ए0डी0सी0पी0 सुरेश चंद्र रावत ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि अपने वाहनों को निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में ही पार्क करें l हजरतगंज क्षेत्र में कुल 4 लिफ्टिंग क्रेन लगा दी गई हैं जो नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करती रहेंगीl
बताते चले कि सुरेश चंद्र रावत ने कल ही हजरतगंज में एक पृथक ट्रैफिक एनफोर्समेंट टीम लगाई थी, जो नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आवागमन को सुगम रखेगी l इसी के मद्देनज़र ए0डी0सी0पी० ने अपनी टीम के साथ कल ही हज़रतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया थाl