क्राइम : नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद, 11 गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
अमेठी- दिनांक 23.06.2020 की सांय थाना अमेठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गल्लामण्डी कस्बा अमेठी पर चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों को नकली मसाला पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना अमेठी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भिटारी रोड जनपद वाराणसी पर स्थित नकली मसाला फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया गया। 
        उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री मालिक राकेश कुमार ने पूछतांछ में बताया कि वह नकली मसाला में केमिकल मिला देता है तथा डुप्लीकेट बनाकर बेचता है। इस सम्बन्ध में थाना अमेठी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



गिरफ्तार अभियुक्त
1. राकेश कुमार निवासी खोजवा वाजीर रामलीला मैदान थाना भेलूपुर जनपद  वाराणसी। 
2. धीरज निवासी मतपुरा मजरे कुचमुच थाना हनुमानगंज जनपद सुल्तानपुर। 
3. राधेश्याम निवासी निराला नगर जनपद सुल्तानपुर। 
4. आसिद निवासी शाहगढ़ माठी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर। 
5. मो0अमजद निवासी शाहगंज मोहनखास माठी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर। 
6. विकास निवासी भिटारी रोड महेशपुर थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी। 
7. सुनील निवासी भिटारी रोड महेश पुर थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी। 
8. जय किशन निवासी भिटारी रोड महेश पुर थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी। 
9. वीरेन्द्र निवासी जगपुरा कोनिया थाना आदमपुर जनपद वाराणसी। 
10. अखिलेश कुमार निवासी काशीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी।
11. संदीप निवासी तरारी थाना लोहरता जनपद वाराणसी। 



बरामदगी
1. लगभग 10 लाख रू0 कीमत की नकली मसाला व बनाने के उपकरण 
2. लगभग 25 लाख कीमत की  02 प्रिटिग प्रेस मशीन
3. 75 बोरा नकली पाउच मसाला
4. 115 बोरा नकली मसाला पिसा हुआ
5. 01 अदद सोल्डिंग मशीन
6. 02 अदद पाउचिंग मशीन
7. 08 बोरा नकली रैपर
8. 02 बोरा आउटर आदि