वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 जून। सपा नेत्री सरिता यादव ने social media facebook, wattsapp द्वारा निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि कोरोनारूपी वैश्विक महामारी के चलते ईवीएम सेचुनाव ना कराए जाए। क्योंकि एक ही बटन को एक हजार से ज्यादा लोग लगातारटच करेंगे। जिससे कोरोना वायरस नामक भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव करवाना चाहिए।
जिन राज्यों में अभी हाल में ही विधानसभा के चुनाव होना है, उन राज्यों में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को मद्देनजर रखते हुए ईवीएम के bajaye बैलेट पेपर से hi चुनाव karana janta ke swasthya ke hit me behtar hoga।
कोरोना नामक भयंकर बीमारी से बचने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव हो - सपा नेत्री सरिता यादव