वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 जून। लखनऊ 29 जून राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित कर स्नातक व परास्नातक छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग करते हुए आज कुलपति से विस्तृत वार्ता कर ज्ञापन सौपाl
श्री चौहान ने ज्ञापन में बताया की कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते मानव जीवन संकट में हैं उत्तर प्रदेश में इस समय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र अपने जीवन की सुरक्षा हेतु घर जा चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं है इसलिए परीक्षा कराने से छात्रों को अनेकों तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा|
उन्होंने कहा कि परीक्षा कराने से छात्रों के साथ साथ शिक्षकों और कर्मचारियों को भी कोरोना संकट से जूझना पड़ सकता हैl उन्होंने परीक्षा को निरस्त करने के साथ साथ छात्रों को प्रमोट करने की मांग की हैl इस अवसर पर उनके साथ में शशांक श्रीवास्तव, अजय, सम्राट आदि छात्रनेता मौजूद रहे l
कोरोना महामारी के कारन एल0यू0 की परीक्षाओं को स्थगित कर स्नातक व परास्नातक छात्रों को प्रोन्नत किया जाये - अभिषेक सिंह चौहान