वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 जून। लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष आरआर सिंह हुए सेवानिवृत्त हो गए। साथ ही प्रमुख अभियंता एस के श्रीवास्तव भी सेवानिवृत्त हुए। विश्वेश्वरैया हाल में इनकी विदाई समारोह को शानदार तरीके से मनाया गया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन दोनों को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना की। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकाल की तारीफ की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव रंजन कुमार व सचिव समीर वर्मा प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह व अन्य मुख्य अभियंता प्रमुख रूप से रहे मौजूद।