कल्याणम फ़ाउनडेशन ने महिला बंदियो में कॉस्मेटिक्स बांटे - प्रतिमा भार्गव


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा 22 जून। कल्याणम फ़ाउनडेशन द्वारा जिला जेल महिला बैरक में महिला बंदियो के लिए नहाने के साबुन ,कपड़े धोने के साबुन, हेयर ऑइल व शैम्पू के पाउच दिए गए।
        संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव व सचिव अलका भार्गव जेल अधीक्षक शशि कांत मिश्रा और जेलर पांडे जी उपस्थित रहे। सत्यमेव जयते संस्था का सहयोग रहा ।