कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल एवं पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 जून। 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराये जाने की मांग को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 को सम्बोधित लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।
       श्री चौहान ने बताया कि इसके साथ ही मांग की गयी है कि घोटालों में लिप्त विभागों के मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए, उनके प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जाए और पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच करायी जाए। साथ ही 69 हजार शिक्षक भर्ती में व्यापक धांधली हुई है और चयन प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है इसे सुरक्षित रखने की गारंटी होनी चाहिए तथा प्रदेश में हुए अन्य घोटालों जैसे कि पीडीएस, जूता-मोजा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच करायी जाए।
ज्ञापन की प्रति संलग्न है।
      शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा0 शहजाद आलम, सुशील तिवारी, इस्लाम आदि शामिल रहे।