वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सुलतानपुर। दिनांक 27-06-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद सुलतानपुर से रू0 50 हजार के वांछित/इनामी अपराधी को साहसिक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरण -
1- शिवम सिंह पुत्र इन्द्रप्रताप सिंह, नि0 मोहम्मदाबाद, थाना कादीपुर, जनपद सुलतानपुर।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
नहर पुलिया, सरियांवा, थाना-पुराकलन्दर, अयोध्या। दिनांक 27.06.2020 समय 8.40 बजे।
बरामदगी-
1- एक अदद तमन्चा .315 बोर।
2- एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर।
3- एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जनपद सुलतानपुर से रू0 50 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी षिवम सिंह अपने रिष्तेदार के यहां ग्राम सरियांवा, जनपद अयोध्या आया हुआ है, जो कहीं जाने के लिए सरियांवा पेट्रोल पम्प के पास नहर पुलिया पर किसी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नहर पुलिया पर पहंुचा गया तो पुलिया पर बैठे व्यक्ति ने एसटीएफ टीम व पुलिस वालों को अपनी ओर आते देखकर भागने लगा। जिसे अपना परिचय देते हुए रूकने को कहा गया, तो इस पर उसने एसटीएफ टीम पर जान ने मारने के इरादे से फायर कर दिया। इस पर एसटीएफ टीम द्वारा भी बचाव में फायर करते हुए आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2017 में कादीपुर, जनपद सुलतानपुर में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अखिलेष तिवारी की हत्या कर दिया था। जिसके विरूद्ध थाना कादीपुर में मु0अ0सं0 508/2017 धारा 147, 148, 149, 302, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा इस पर रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित है, जिसमंे वह फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना-पुराकलन्दर, जनपद-अयोध्या पर मु0अ0सं0 373/2020 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 374/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र इन्द्रप्रताप सिंह उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 975/2015 41, 411, 419, 420, 467, 468 307 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट कोतवाली नगर सुलतानपुर
2 81/2016 386 भादवि कादीपुर सुलतानपुर
3 126/2016 3(1) गैं0एक्ट करौंदीकला सुलतानपुर
4 283/2016 307, 387, 506 ,120बी भादवि कादीपुर सुलतानपुर
5 82/2016 394, 411 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट करौंदीकला सुलतानपुर
6 379/2017 3(1) गु0नि0अ0 कादीपुर सुलतानपुर
7 288/2017 307, 386, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट कादीपुर सुलतानपुर
8 290/2017 386 भादवि कादीपुर सुलतानपुर
9 294/2017 3/25 आम्र्स एक्ट कादीपुर सुलतानपुर
10 286/2017 110जी द0प्र0सं0 कादीपुर सुलतानपुर
11 508/2017 147, 148, 149, 302, 34 भादवि कादीपुर सुलतानपुर