वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
मीरजापुर- दिनांक 23.06.2020 की सांय थाना कोतवाली कटरा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नटवा तिराहा पर चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त जुनैद के विरूद्ध जनपद मीरजापुर, भदोही व प्रयागराज के विभिन्न थानों में चोरी आदि के 09 अभियोग, अभियुक्त सूरज के विरूद्ध जनपद प्रयागराज, मीरजापुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट के 04 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद मीरजापुर, भदोही व प्रयागराज के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी कर ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी व लूट आदि की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त जुनैद व सूरज द्वारा बरामद नगदी थाना हंडिया प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 360/2020 धारा 394 भादवि के अभियोग से सम्बन्धित होना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जुनैद निवासी हथिया फाटक दुल्हन पैलेस के सामने थाना को0कटरा मीरजापुर।
2. सूरज निवासी हण्डिया स्टेशन रोड वार्ड नं0 8 थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।
3. आशिक निवासी धानापुर वार्ड नं0 9 थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।
4. कन्हैया उर्फ शुभम निवासी अहेरी थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।
5. विशाल निवासी अहेरी थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।
6. राजा निवासी लाक्षागृज रोउ वार्ड नं0 5 हण्डिया थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।
बरामदगी
1. चोरी की 08 मोटर साइकिलें
2. लूट के 20 हजार रू0 नकद आदि
चोरी की मोटर साइकिलें सहित 06 गिरफ्तार