वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर नगर- दिनांक 22.06.2020 को थाना नौबस्ता पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान काठ की पुलिया के पास से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर काफी मात्रा में आभूषण बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि चोरी की घटना से संबंधित थाना नौबस्ता मु0अ0सं0 678/2020 धारा 457/380/411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। बरामद आभूषण उक्त चोरी की घटना से संबंधित है। इस संबंध में थाना नौबस्ता पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त -
1-राजू उर्फ सुग्गा निवासी 386 रविदास पुरम कालोनी गुजैनी थाना बर्रा कानपुर नगर।
2-सरफराज निवासी 133/130 ढकनापुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर।
बरामदगी -
1-04 सोने के कड़े, 06 चाॅदी के नारियल, 03 चाॅदी के पैर के लच्छे, 22 चाॅदी के सिक्के, 01 जोड़ी पाजेब चाॅदी के, 05 चाॅदी के पायल, 15 चाॅदी की बिछया, 01 सोने का हार, 05 सोने का कंगन, 04 सोने की अंगूठी, 05 सोने की चैन, 04 सोने के कान के टाॅप्स आदि।
चोरी के स्वर्णाभूषणों के साथ दो गिरफ्तार