वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 जून। दिनांकः 21-06-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 कि0ग्रा0 अफीम (मूल्य लगभग 25 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- राकेश कुमार पुत्र मंहगीराम नि0 बीआरएस नगर, थाना बीआरएस नगर, लुधियाना पंजाब।
2- सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह नि0 बीआरएस नगर, थाना बीआरएस नगर, लुधियाना पंजाब।
3- अली मोहम्मद अंसारी पुत्र स्व0 अलाउद्दीन मियां, ग्राम गठगांव, थाना-पीपरा, पलामू झारखण्ड।
4- अरूण गौतम पुत्र खेमन गौतम ग्राम पोस्ट व सुन्दरपुर थाना-सण्डिला, हरदोई।
बरामदगीः-
1- 05 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ अफीम (मूल्य लगभग 25 लाख रूपये)
2- 01 कार (च्ठ 57 0068)
3- 01 आधार कार्ड।
4- 04 अदद मोबाईल फोन।
5- 01 अदद डीएल।
6- रूपये 3,440/- नगद।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 327, 328, 329, 330/2020 धारा 08/18/23(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना-बछरावां, जनपद-रायबरेली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।