वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 जून। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं समाजवादी नेता स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा जी के छोटे पुत्र दिनेश वर्मा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
दिनेश वर्मा की 29 जून 2020 को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। उनकी आयु 40 वर्ष थी। श्री अखिलेश यादव ने स्व0 बेनी वर्मा जी के ज्येष्ठ पुत्र एवं पूर्व मंत्री श्री राकेश वर्मा से फोन पर बात की और संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
अखिलेश ने स्व0 बेनी के पुत्र दिनेश वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया