वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 3 जूनl आवागमन को सुरक्छित और सुगम बनाने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा हैl जिसके तहत हज़रतगंज में दिनांक 03-06- 2020 की शाम को हजरतगंज चौराहे से बाल्मीकि तिराहे तक अभियान चलाकर सड़क के किनारे यातायात को बाधित कर खड़े हुए वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई l कुल 08 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट करा कर जुर्माना वसूला गया व 29 वाहनों का खतरनाक पार्किंग में ई चालान किया गया l
सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि हजरतगंज में एक पृथक से एनफोर्समेंट टीम लगाई जा रही है, जो नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आवागमन सुगम रखेगी l मल्टीलेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया गयाl वाहनों के पार्किंग की पर्याप्त जगह वहां मौजूद है l फिर भी हजरतगंज में सड़क के किनारे वाहनों को पार्क करके यातायात को बाधित करते हैंl
आमजन की इस प्रवृत्ति को पूर्णतया रोका जाएगा तथा उनसे अपने वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े किए जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा l हजरतगंज में उक्त कार्यवाही के समय यातायात निरीक्षक अतुल मय भी अपनी टीम के साथ मौजूद थेl