वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 मई। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के समक्ष आज राजभवन में डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 विनय पाठक ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित सैनिटाइजर सुरंग पोर्टेबल आफिस फाइल सैनिटाइजर मशीन एवं फेस शील्ड आदि का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि कैसे इस सुरंग और पोर्टेबल सैनिटाइजर का प्रयोग कर अल्पावधि में अधिक से अधिक लोगों व फाइल आदि को सैनिटाइज किया जा सकता है। राज्यपाल ने इनोवेशन की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय को आगे और नवाचार पर काम करने को कहा। डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सैनिटाइजिंग टनल ‘शुद्धि सुरंग’, यूनिवर्सल पोर्टेबल सैनिटाइजिंग मशीन, फुट आपरेटेड सैनिटाइजिंग एवं हैण्डवाॅश मशीन, फेस शील्ड आदि अनेक टूल्सों को विकसित किया गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव एवं विशेष कार्याधिकारी केयूर सम्पत भी उपस्थित थे।
लखनऊ कुलपति द्वारा राज्यपाल के समक्ष कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु विकसित टूल्स का प्रदर्शन