ए0बी0वी0पी0 कार्यकर्ताओ ने पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र पहनाकर किया अभिनन्दन


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 मई। आज दिनांक 15.05.2020 को समय दोपहर 12.00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गोदौलिया चौराहा पर इस वैश्विक महामारी covid 19 के दौरान समाज के सभी वर्गों का व आमजनमानस की निरंतर अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। 
      इसी क्रम में आज दशाश्वमेध थाना के थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया। साथ ही उन्हें स्वयं की सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी दिया गया
    प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने कहा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन समाज के हर वर्ग को करना चाहिए। साथ ही जनता को प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन के दौरान जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे है उसका भी पालन करना चाहिए। जब हम सुरक्षित रहेंगे तब पूरा देश ही नही पूरा विश्व सुरक्षित रहेगा।
   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देव कुमार (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), शुभम कुमार सेठ ( प्रदेश सह मंत्री), अमित पटेल, रविशंकर, शरद गुप्ता, प्रभात विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, रोहित सिंह, विनय साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।