छोटे नवाबों ने भी जनसेवा में बटाएँ हाथ


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सीतापुर 31 मई। जनपद सीतापुर में  सपा के युवा नेता राज़ मिर्ज़ा ने आज फिर दूर-दराज़ से वापस आये श्रमिक प्रवासियों को लंच पैकेट एवं पानी की बोतल वितरण किया। दिन भर प्रवासियों को सुबह चाय-बिस्किट व दोपहर में लईया-गुड़ व पानी के पाऊच तथा शाम को लंच पैकट- पानी पाऊच वितरण किया।



        राज मिर्जा ने बताया हम छोटे जरूर है मगर संघर्ष जारी रहेंगे। इस काम मे हम सब आगे बढ़ कर काम करेंगे। फरदीन खान पुत्र राशिद खान ने बताया हम छोटे जरूर है। सीतापुर के हर एक नागरिक से राज मिर्जा ने अपील की है की गरीबी से लड़ रहे हमारे भाई और माँ बहनों की ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ कर इनकी मदद करे, और बे  फ़िज़ूल घरो से ना निकले बहुत जरूरी काम से ही घर से निकले और लोगो से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखे।