वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 मई। लखनऊ 16 मई राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने औरैया में सड़क हादसे में मारे गए 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।
श्री दुबे ने प्रदेश सरकार से मृतक मजदूरों के परिजनों को 20 20 लाख तथा सभी घायलों को 5 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। श्री दुबे ने सरकार से यह भी मांग की है कि अपने घरों को जा रहे सभी प्रवासी मजदूरों को सरकार उनके गांव पहुचाने की व्यवस्था करे ।
अनिल दुबे ने सड़क हादसे में मारे गए 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया