अखिलेश यादव ने प्रो0 वी. पाण्डेय की पत्नी के निधन पर दुःख व्यक्त किया

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 मई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद भदोही के पूर्व कुलपति विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट तथा निवर्तमान राष्ट्रीय प्रभारी शिक्षक सभा प्रो0 वी. पाण्डेय पूर्व विभागाध्यक्ष काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर की पत्नी श्रीमती विमला देवी उम्र 70 वर्ष तथा जनपद बुलन्दशहर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष हाजी अब्दुल शमीम उम्र 80 वर्ष के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
   श्री अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।