वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। लॉक डाउन के दौरान कचहरी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के माथे पर उस समय बल पड़ गया जब उन्हें बिना नम्बर की बुलेट मोटरसाइकिल के आगे S S P लिखा देखा।
ड्यूटी पर तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने उक्त वाहन को रोका और जब S S P लिखने की वजह पूछी तो उसने जवाब भी मजेदार दिया। उसने अपने नाम के पहले अक्षरों को लोगों पर रौब गांठने के लिये S S P लिख रखा था। पहड़िया मंडी में खुद को कार्यरत बताया और बिना हेलमेट फल लेकर कही जाने की बात बताते हुए अर्दब में लेने का प्रयास किया।
बहरहाल महिला दरोगा ने वहां मौजूद चौकी प्रभारी कचहरी सुरक्षा तरुण कश्यप की मदद से मोटरसाइकिल समेत सवार को थाने भिजवाया और बुलेट को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
रौब गांठने के लिये बुलेट पर S S P लिख कर चलना पड़ा भारी