पुलिस महानिदेशक द्वारा ‘‘पुलिस कोरोना सहायता इकाई’’ का किया गया गठन


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उ0प्र0 पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में चुनौतियों का सामना करते हुये अग्रिम पंक्ति में रहकर लाॅकडाउन के अनुपालन के साथ ही आकस्मिक सेवाओं के संचालन, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा एवं क्वारेंटाइन फैसिलिटी की निगरानी आदि ड्यूटी लगातार कर रहें हैं। कर्तव्यपालन के दौरान हमारे पुलिस के कुछ जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहंे हैं।
    एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव में कर्तव्यरत पुलिस कर्मियों के परामर्श एवं मार्गदर्शन हेतु पुलिस मुख्यालय पर ‘‘पुलिस कोरोना सहायता इकाई‘‘ बनायी गयी है। इस इकाई की नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती साधना सिंह हैं। इस इकाई का मोबाइल नम्बर 9454400544 है। प्रदेश के कर्तव्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा अपने व अपने पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत कठिनाइयों के निदान के सम्बन्ध में इस मोबाइल नम्बर पर अवगत कराया जा सकता है। यह इकाई इस विभीषिका के दौरान निर्देशित लाॅकडाउन की अवधि में क्रियाशील रहेगी।