मुख्यमंत्री कोटा से वापस आए छात्र-छात्राओं से कल 28 अप्रैल को अपरान्ह् 04ः30 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर उनका हाल-चाल लेंगे


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अप्रैल।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटा, राजस्थान से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से कल 28 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह् 04ः30 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए उनका हाल-चाल लेंगे।
     यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इन विद्यार्थियों से होम क्वारण्टीन का पूरी तरह पालन करने, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने तथा आॅनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्ज्वल बनाने के सम्बन्ध में सामान्य चर्चा करेंगे।