कोविड-19 : वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण परिषद ने ज़रूरतमंदों में खाद्यान्न वितरण किया

वेबवार्ता (मोहन वर्मा/विनोद सोनी)
लखनऊ 9 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी रूपी संकट की घड़ी में इन दिनों गरीबों, ज़रूरतमंदों की मदद के लिए कई संस्था के लोग समाज सेवा कर उन्हें खाना अथवा राहत सामग्री वितरित कर सहयोग कर रहे हैं। 



         इसी सहयोग की कड़ी में आज वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण परिषद द्वारा ने जनपद के पन्तनगर ,खुर्रमनगर सहित कई मोहल्लों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री में आटा, दाल, चावल, आलू, नमक वितरित करके हर तरह से मदद लगातार किया जा रहा है।



     इस दौरान राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की लखनऊ इकाई के कोषाध्यक्ष व समाजसेवी विनोद सोनी ने बताया कि अभी कई दिनों तक खाद्य सामग्री का वितरण चलेगा। आज भी 400 भोजन पैकेट वितरण किया गया है। इस व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण परिषद संगठन संस्थापक मुरलीधर नागपाल, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, हरी कृष्ण गुप्ता, सुमन गुप्ता, सोनाली, नीलम चौरसिया, विनोद सोनी, गौरव सोनी आदि ने योगदान दिया है। इस कार्य में समाज के बुजुर्गो का सहयोग उल्लेखनीय रहा है।