कोविड-19 : राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने ज़रूरतमंदों में पहुंचाया राशन सामग्री


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा


अयोध्या 9 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी रूपी संकट की घड़ी में इन दिनों गरीबों, ज़रूरतमंदों की मदद के लिए कई संस्था के लोग समाज सेवा कर उन्हें राहत सामग्री द्वारा सहयोग कर रहे है । 



    इसी सहयोग की कड़ी में आज राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की अयोध्या ईकाई ने जनपद के कई मोहल्लों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल आलू नमक का पैकेट वितरण करके हर तरह से मदद किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामू सोनी ने बताया कि अभी कई दिनों तक खाद्य सामग्री का वितरण चलेगा आज सिर्फ चौक, साहबगंज, बेगमगंज, नियांवा में खाद्य सामग्री वितरण की गई है। इस व्यवस्था में संगठन के पदाधिकारियों और सोनार समाज के सहयोगियों ने सहयोग किया है, संगठन उनका धन्यवाद अदा करता है।



       इस खाद्यान्न वितरण के मौके पर संगठन के अयोध्या मंडल अध्यक्ष राम आधार सोनी, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी (रामू), नगर अध्यक्ष प्रमोद सोनी, उपाध्यक्ष रामजी सोनी, महासचिवरामजी सोनी, कोषाध्यक्ष संजीव सोनी सहित रामजी सोनी,अनिल सोनी, रवि सोनी, सागर सोनी आदि मौजूद रहे।