कोविद 19 : चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा ने ज़रूरतमंदों के लिए बढ़ाए हाथ


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
संतकबीरनगर 26 अप्रैल। कोरोना के संकट में कोई भूखा ना रहे ऐसे अभियान चलाकर श्याम सुन्दर वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष, खलीलाबाद में नेकी की एक मिसाल कायम कर रहे है। लोगो ने बताया की नित्यप्रति यह क्षेत्र में भ्रमण करते रहते है और लोगो का हालचाल लेते रहते है, और जहा कोई असाहय दिखा तुरंत उसकी मदद करते है। इनकी टीम भी लगातार गरीब, असहायों तथा ज़रूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने में दिन-रात एक कर दिए है। जिसे देखा कर क्षेत्र में इसकी सराहना भी खूब हो रही है। 



     क्षेत्र का दौरा करने पर जानकारी मिली कि पुरानी तहसील उत्तरी में एक अत्यंत गरीब परिवार जिसकी माली हालत बहुत ही खराब है। यह सूचना स्थानीय लोगो के माध्यम से अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा को प्राप्त हुई, जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए उस परिवार की मदद को सामने आए और परिवार को आर्थिक सहयोग एवं खाद्य सामग्री मुहैया कराया। चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा को देख उक्त परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। नगर पालिका अध्यक्ष ने परिवार की एक 10 वर्ष की बच्ची शिवांगी से बात किया तो उसने बताया कि अपने परिवार की भरण - पोषण के लिए खुद पेपर से लिफाफा बनाकर बेचती है और अपने परिवार का जीवन यापन करती है। आगे बच्ची ने बताया कि उसके परिवार में उसके पिता जी लकवा ग्रस्त है और माँ की तबियत बहुत खराब है, एक भाई है जो कि गाड़ी चला कर परिवार का खर्चा चलाता था, लाकडाउन में उसका भी काम प्रभावित हो गया है। चैयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने तुरंत ही नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी वीना सिंह को निर्देशित कर उत्तर प्रदेश सरकार से दैनिक मजदूरों एवं पटरी व्यवसाइयों को मिलने वाली एक हजार की धनराशि को भी खाते में भेजने हेतू निर्देशित किये। चैयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने परिवार के लोगों को आश्वस्त किये की कभी भी किसी को जरूरत हो तो वह लोग उनसे मिलकर अपनी जरूरत बता सकते है। इसके अतिरिक्त अभी हाल ही भगवती स्वीट्स के सामने रहने वाले प्रहलाद की मृत्यु पर उनकी इकलौती बेसहारा बेटी को भी आर्थिक सहायता एवं राहत सामग्री मुहैया कराया। चेयरमैन टीम के अश्वनी चौरसिया, रविंद्र यादव द्वारा लगातार नगर में जरूरतमंदों को राहत सामग्री देने में लगे हुए है, इसकी चर्चा भी लोगों में है, जो जानकारी होने पर इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की मदद करने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।