वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अप्रैल। श्री दिगम्बर जैन मन्दिर समिति इन्दिरा नगर लखनऊ की ओर से समिति के संरक्षक पी के जैन और महामन्त्री अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, मन्त्री अनुरोध जैन ने मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फण्ड के लिए एक लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक आज नगर विकास मन्त्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ को सौंपा। इस अवसर योगेश चतुर्वेदी, तथा मयंक कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।- इंजेश सिंह
दिगम्बर जैन समिति ने 01 लाख 51 हजार रू0 का चेक मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में दान दिया