बरिंगवा निवासियों को नहुष सेवकों ने कराया भोजन - सरिता यादव


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/संजय सोनकर
लखनऊ।कोरोना जैसी वैश्विक महा मारी के चलते दिहाडी मजदूर व मध्यम वर्गीय परिवार का जीवन संकट मे पड गया है।  लोगो को खाने पीने के लाले पड गये है लोगो परिवार चलाना दूभर नजर आ रहा है।इसी तरह का एक मामला शोसल मीडिया के माध्यम से पता चला लखनऊ के आशियाना क्षेत्र बरिंगवा में कुछ ऐसे लोग भूखे लोग तिल तिल कर तड़प रहे हैं।जिन तक सरकार की मुहिम इन लोगों तक नही पहुंच रही हैं न ही कोई समाज सेवी संस्थाएं पहुंची है। सक्रिय नहुष संस्था के अध्यक्ष देवेश बाजपेयी ने अपने कार्यकर्ताओं को आनन फानन भेज कर लगभग 60 लोगो को भोजन की व्यवस्था करायी लोगो को राशन सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर नहुष संस्था के सक्रिय सदस्य सुधाकर उपाध्याय व इदरीश बबलू ने समाज सेविका सरिता यादव के माध्यम से भूखों मर रहे बरिंगवा निवासियों को भोजन उपलब्ध हो सका।
     लोगों ने भोजन कर नहुष सेवकों की अति प्रशंसा कर सराहना की।नहुष संस्था के अध्यक्ष देवेश बाजपेयी ने बताया जबसे लाकडाउन लागू हुआ तब से लखनऊ जनपद के ग्रामीण इलाकों में नहुष बेजुबानों व निम्न स्तरीय तबके व मध्यम वर्गीय परिवार के लोगो की मदद मे लंच पैकेट व राशन सामग्री उपलब्ध बराबर उपलब्ध करायी जा रही है। संस्था द्वारा टोल फ्री नम्बर भी जारी कर ज़रूरत मंदों की मदद में हमारे नहुष सेवक तत्पर हैं।