- सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सैनेटाइजर की उपलब्धता करें सुनिश्चित
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 मार्च। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सैनेटाइजर आवश्यक रूप से रखा जाय। साथ ही किसानों को उर्वरकों की बिक्री के समय सैनेटाइज किया जाय। श्री शाही ने बताया कि किसानों को उर्वरक खरीदने हेतु पी0ओ0एस0 मशीन पर अंगूठा लगाना होता है, ऐसी स्थिति में कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सैनेटाइजर की उपलब्धता आवश्यक है।
कृषि मंत्री के निर्देशों के क्रम में जिला कृषि अधिकारी लखनऊ द्वारा जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने उर्वरक बिक्री केन्द्र पर सेनेटाइजर ;ैंदपजप्रमतद्ध आवश्यक रूप से रखें एवं उर्वरक क्रय हेतु आने वाले किसानों को सर्वप्रथम सेनेटाइजर का इस्तेमाल कराने के उपरांत ही पी0ओ0एस0 मशीन में अपना अंगूठा लगवाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - अमित कुमार शुक्ला