रा०स्व०मंच की लखनऊ की कमेटी भंग, मोहन नगर अध्यक्ष व सुशील विवाह समिति संयोजक मनोनीत


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
लखनऊ 12मार्च। आज राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच लखनऊ इकाई की कोर कमेटी की बैठक सेक्टर N2,अलीगंज बैठक में हुई। पहले सभी ने होली की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। बैठक में निम्न प्रस्ताव पर विचार किए गए ~
 1- संगठन की बैठक प्रत्येक माह की दूसरी व चौथी बुधवार को नगर अध्यक्ष के आवास पर होगी।
 2- सर्व सम्मत से आज नगर इकाई भंग कर दी गई। नगर अध्यक्ष श्री मोहन वर्मा यथावत रहेंगे, और उनके नेतृत्व में आगामी 26 मार्च को नगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन मनोनयन/ चुनाव द्वारा होगा।
 3- सर्वसम्मति से श्री सुशील कुमार सोनी जी को विवाह समिति का संयोजक मनोनीत किया गया।
4 - 25 अप्रैल को संगठन द्वारा 1 गरीब कन्या का विवाह कराने का प्रस्ताव पास किया गया।
5- अगली बैठक अगले बुधवार को 11:00 बजे होगी ।


बैठक के अंत में स्वर्णकार समाज के पुरोधा परम आदरणीय जस्टिस स्व० हरीनाथ तिलहरी जी के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर बैठक का विसर्जन किया गया।
   बैठक की अध्यक्षता श्री गोपी कृष्ण ने किया। बैठक में अजय कुमार वर्मा"स्वर्णकार" रा0 महासचिव के साथ मोहन वर्मा, विनोद कुमार सोनी, मिश्री लाल सोनी, स्वर्णकार गोपी कृष्ण, विजय कुमार सोनी, सुशील कुमार सोनी, दिनेश सेठ (जौनपुर), राजेश सोनी (अध्यक्ष व्यापार मंडल) एवं अनिल कुमार वर्मा (उपनिरीक्षक) की गरिमामई उपस्थिति रही।