पुलिस महानिदेशक ने ‘‘जनता कर्फ्यू" के दृष्टिगत पुलिस प्रबन्ध के निर्देश दिए


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक एच0सी0 अवस्थी ने पुलिस आयुक्त लखनऊ/गौतमबुद्धनगर एवं समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को  ‘‘कोरोना वायरस’’ के सम्बन्ध में दिनांक 22.03.2020 को प्रातः 07ः00 बजे से 21ः00 बजे तक प्रस्तावित ‘‘जनता कर्फ्यू’’ की अपील के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्नांकित निर्देश निर्गत किये -
आज दिनांक 21.03.2020 की रात्रि से ही पुलिस की प्रभावी एवं व्यापक गश्त प्रारम्भ कर दी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि पुलिस की गश्त/पेट्रोलिंग मात्र मुख्य मार्गो तक सीमित न रहकर शहरों व कस्बों के अन्दर की गलियों, मोहल्लों एवं सुदूर ग्राम तक प्रभावी बनायी जाये। 
ऽ गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से मास्क, ग्लब्स एवं सेनेटाजर उपलब्ध कराया जाये, जिसका वे सावधानीपूर्वक आवश्यकतानुसार प्रयोग करते रहेंगे। 
‘‘जनता कर्फ्यू’’ के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाये।  यदि किसी कारणवश ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पूर्ण धैर्य एवं शालीनता के साथ लोगों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत इस ‘‘जनता कर्फ्यू’’ के महत्व से अवगत करायें। लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जाये एवं सुनिश्चित किया जाये कि वो अपने-अपने घरों में लौट जायें। 
ऽ समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ‘‘जनता कर्फ्यू’’ की अवधि में पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग की टोलियाॅं अत्यधिक चैकसी बनाए रखते हुए सत्त गतिमान रहेंगी। 
‘‘जनता कर्फ्यू’’ के संबंध में जिलाधिकारी से सम्पर्क कर एक योजना बनाकर उसे प्रभावी रूप से निष्पादित किया जाये ताकि उसका पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।
ऽ गश्त के दौरान ‘‘कोरोना वायरस’’ की रोकथाम विषयक आधिकारिक सूचनाओं की यथा आवश्यकता प्रसारण की व्यवस्था भी इन टीमों द्वारा सुनिश्चित की जाये एवं चिकित्सा विभाग से निकट का समन्वय बनाए रखा जाये।
समस्त वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण पर निकले एवं उपरोक्त आदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये ‘‘जनता कर्फ्यू’’ के दौरान प्रभावी पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित करें। गश्त/पेट्रोलिंग की यह व्यवस्था आज रात्रि से प्रारम्भ होकर दिनांक     22.03.2020 की देर रात्रि तक प्रचलित रहेगी।