- 2 मार्च से 26 मार्च तक फॉर्म भरे जायेंगे
- 5 अप्रैल को एडमिशन लेटर जारी किया जायेगा
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आल स्कूल्स पेरेंट्स एसोसिएशन (ASPA) के पदाधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि अब प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन और फ्री पढ़ाई होगी। 2 मार्च से 26 मार्च तक एडमिशन के लिए फॉर्म भरे जायेंगे। 5 अप्रैल को एडमिशन लेटर जारी किया जायेगा। इसलिए जल्दी से जल्दी से फॉर्म भरें और औरों से भी भरवाएं।
आल स्कूल्स पेरेंट्स एसोसिएशन (ASPA) के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि जनहित के कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए। सरकारी वेबसाइट *rte25.upsdc.gov.in* पर नगर क्षेत्र के लोग ऑनलाइन फॉर्म भरें और ग्रामीण क्षेत्र के लोग फॉर्म डाउनलोड कर भरकर BSA आफिस में जमा करें। फार्म जमा करने के बाद रिसिविंग जरूर ले लें। एडमिशन के लिए वेबसाइट पर फॉर्म स्वयं भरे या साइबर कैफे से भरवायें। जो भी आवश्यक कागजात या प्रमाणपत्र चाहिए तुरन्त लग कर बनवाने का प्रयास करें।
फॉर्म भरने की तिथि 2 मार्च से 26 मार्च
RTE एडमिशन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो या अभिभावकों को किसी भी प्रकार की सलाह या मदद चाहिए तो निम्न पदाधिकारियों से अवश्य संपर्क कर ले -
शशांक सिंह राठौर, अध्यक्ष, मोबाइल:- 9453722006
श्याम जी शुक्ला, उपाध्यक्ष, मोबाइल:- 8318511700
विवेकानंद त्रिपाठी, मोबाइल:- 9415117538