वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
कानपुर। अधिवक्ताओ ने पोषण और मानदेय की मांग के लिए हाई कोर्ट में दायर की याचिका।
अनुच्छेद 226 एवं 14 के तहत दायर की गई जनहित याचिका।
अधिवक्ताओ को 20000 रुपये तक सहायता की रखी गई मांग। लॉक डाउन के मद्देनजर ऑनलाइन दायर की गई याचिका का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और एडवोकेट जनरल को भेजी गई याचिका की प्रति।
याचिकाकर्ता अधिवक्ता पवन कुमार तिवारी को व्यक्तिगत रूप से दिनांक 30 मार्च 2020 को सुबह 11 बजे पेश होने का किया आदेश।
जिलाधिकारी से अधिवक्ता ने प्राप्त की उच्च न्यालय जाने की स्वीकृत, दिनांक 30/3/2020 को पेश हो रखेंगे अपना पक्ष।