वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
फतेहगढ़/- दिनांक 09.03.2020 को थाना कोतवाली फर्रूखाबाद व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बंशगपुरा कोहना के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली फर्रूखाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोहित निवासी साहबगंज चैराहा थाना कोतवाली फर्रूखाबाद फतेहगढ़।
2-साजेब उर्फ अली मुर्तजा निवासी बंगशपुरा कोहना कोतवाली फर्रूखाबाद फतेहगढ़।
बरामदगी
1-06 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अवैध तमंचा 12 बोर।
2-06 अद्धी 315 बोर, 02 अद्धी 12 बोर, 04 अधबने तमंचे, 01 बंदूक अधबनी 12 बोर।
3-शस्त्र बनाने के उपकरण/पुर्जे आदि।
क्राइम : अवैध शस्त्र फैैक्ट्री संचालित करते दो अभियुक्त गिरफ्तार