कोरोना पर शहर लॉक डाउन


(मोहन वर्मा)
लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के 15 जिले लॉक डाउन किए गए थे। जिस कारण शासन के आदेश पर हर नाके पर पुलिस ने कड़ी नाके बन्दी कर रखी है।


चारों तरफ़ पुलिस गश्त कर रही है। जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तु दवा बिक्री पर छूट दे रखी है। कोरोना संदिग्ध मरीजो के ऊपर खुर्रमनगर पिकनिक स्पॉट रोड कुर्सीरोड सहित पूरे लख़नऊ में नगरनिगम व पुलिस अधिकारियों ने नजर रखी हुई है। शासन ने अधिकांश क्षेत्रों में आवाजाही को पूरी तरह सख्ती से बन्दी के लिए मातहतों को कार्यवाही के आदेश दे रखा है।