एसीपी सुरेश चंद्र ने लोगों को होली की शुभकामना के साथ ट्रैफिक नियम भी समझाए

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 मार्च। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सुरेश चंद्र रावत ने समस्त लखनऊ नगर वासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को हर्ष और उल्लास का यह त्यौहार बहुत-बहुत मंगलमय हो l 



       उन्होंने जनता को सन्देश देते हुए कहा कि लोग त्योहार के इस जोश में कृपया होश न खोए l दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य धारण करें तथा दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी ना चले l ओवर स्पीडिंग न करें l शराब पीकर वाहन न चलाएं l 
        आज उनके द्वारा अवध हॉस्पिटल चौराहे पर लोगों को रोक रोक कर हिदायत दी गई तथा त्यौहार के दिन वाहन चलाने में पूर्ण संयम बरतने की चेतावनी भी दी गई l