वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 मार्च। एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने दूर दराज से आए लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
जो लोग दिल्ली आगरा बस्ती गोरखपुर से चल कर पैदल व बस से व किसी भी साधन से लखनऊ के आलमबाग तक पहुँचे है। उनके लिए आलमबाग एसीपी द्वारा व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जितने भी बाहर से आए लोग उनका खाने पीने का पूरा इन्तिजाम करवाया। साथ ही में इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने उनके घर भेजने का जिम्मा उठाया और बस का इन्तिजाम करा कर सबको उनके घर भिजवाया।
साथ ही में इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने जिन गरीबों के पैसे भी नही बचे उनको अपने पास पैसे भी देकर भेजा। इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी की इस पहल से बाहर से आए लोगो ने किया तहे दिल से धन्यवाद।
एसीपी लालप्रताप के नेतृत्व में आलमबाग पुलिस ने दूर दराज से आए लोगो की मदद में आगे आई