डॉ दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षा की आनलाइन मानिटरिंग हेतु मॉनिटरिंग सेंटर के ‘लाइव रन’ का करेंगे निरीक्षण एवं शुभारंभ

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) पार्क रोड, लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा-2020 की आनलाइन मानिटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर के ‘लाइव रन’ का अपराहन 03ः30 बजे निरीक्षण एवं शुभारंभ करेंगे।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती आराधना शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा केंद्रों के व्यापक एवं प्रभावी निरीक्षण हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पार्क रोड, लखनऊ में राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है । इस प्रणाली द्वारा बोर्ड परीक्षा के समय जनपदीय कंट्रोल रूम एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा सकेगा और समस्त कंट्रोल रूम एवं परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम के द्वारा बोर्ड परीक्षा-2020 से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित समाधान भी किया जाएगा। 
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रत्येक जिले में बोर्ड परीक्षा-2020 के ऑनलाइन मानिटरिंग हेतु जनपदीय कंट्रोल रूम बनाया गया है तथा बोर्ड परीक्षा के संबंध में प्रत्येक जिले के लिए एक पृथक मेल आईडी निर्मित की गई है जिस पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं जिससे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया जा सकेगा।