वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 जनवरी। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने देश के विष्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में हो रही प्रायोजित हिंसा को बेहद शर्मनाक बताते हुये कहा है कि जे0एन0यू0 में बाहरी गुण्डों और अपराधियों द्वारा सरेआम परिसर और छात्रावासों में घुसकर जिस तरह छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों को बर्बरतापूर्वक पीटा गया वह बहुत ही निंदनीय है।
जे0एन0यू0 में हुयी हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री दुबे ने कहा कि पूरे देष में उच्च षिक्षण सस्थानों में जिस तरह से अराजकता का प्रायोजित कार्यक्रम किया जा रहा है वह अब बंद होना चाहिए तथा षिक्षण संस्थानों में असहमति के कारण अराजकता फैलाने वालों पर कडी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच भी होनी चाहिए।
श्री दुबे ने कहा कि जिस तरह से जे0एन0यू0 में पुलिस की मौजूदगी में छात्र छात्राओं और अध्यापकों पर हमला किया गया उससे भारतीय जनता पार्टी का चेहरा उजागर हुआ है और पुलिस की मौजुदगी में हुयी हिंसा से यह भी साबित हो गया है कि हमलावरों को केन्द्र सरकार का समर्थन प्राप्त है। दिल्ली पुलिस जिस तरह से छात्र छात्राओं पर हमला होते देखती रही उसकी जिम्मेंदारी लेते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना त्याग पत्र देे देना चाहिए।
विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में हो रही प्रायोजित हिंसा बेहद शर्मनाक - अनिल दुबे