वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 जनवरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उच्च शिक्षा अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रावास नार्मल कैम्पस गोरखपुर के दृष्टिबाधित छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंटकर उन्हें अपनी 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘ और प्रदेश सचिव शिवशंकर गौड़ के साथ अमरजीत यादव, मनोज शर्मा, श्रवण कुमार, सरबजीत कुमार तथा सोनू भारती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अपनी समस्याएं बताई। श्री अखिलेश यादव ने उनकी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और उनके निराकरण के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
गोरखपुर से आए दृष्टिबाधित छात्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन गोरखपुर में जिला अधिकारी कार्यालय, मण्डलायुक्त, मुख्यमंत्री क्षेत्रीय कार्यालय गोरखनाथ, उपनिदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग तथा निदेशक दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग लखनऊ को सौंप चुके हैं किन्तु अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। निराश और क्षुब्ध छात्रों ने अब 10 जनवरी 2020 को गोरखपुर स्थित छात्रावास नार्मल कैम्पस में हो रहे निर्माण कार्य स्थल पर क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया है।
दृष्टिबाधित छात्रों की मांग है कि उनके नार्मल कैम्पस, गोरखपुर में राजकीय बालिका संकेतिक विद्यालय का प्रस्ताव वापस लिया जाए, निःशुल्क आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण संस्थाओं तक निःशुल्क आवागमन व्यवस्था हो, सन् 2008 के घोषणापत्र के तहत दृष्टिबाधित छात्रों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं तथा 1998 से अब तक दृष्टिबाधितों के रिक्त पदों को चिह्नित करते हुए विभिन्न विभागों एवं पदों पर भर्ती की जाए। ज्ञापन में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्रों की जांच, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, श्रुत लेखक के प्रावधान के साथ सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नावली बनाने की भी मांग की गई है।
उच्च शिक्षा अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा