वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में लिए गये निर्णय के अनुसार उ0प्र0 पुलिस द्वारा लखनऊ एवं नोएडा में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति स्वागत योग्य कदम है और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम का स्वागत करती है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के विषय में बहुत गंभीर रहती है और अपराध के लिए जीरो टालरेंस की नीति पर चलती है जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में साफ-साफ दिख रहा है। अपराध का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। विपक्ष अनावश्यक रूप से सरकार पर झूठे और गलत आरोप लगाता रहता है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय राय ने कहा कि विपक्ष के लोग विरोध के लिए विरोध करने की अपनी आदत से मजबूर होने के कारण दोनों कमिश्नर की नियुक्ति होते ही इस व्यवस्था का विरोध करना प्रारम्भ कर दिया है। बसपा सुप्रीमों मायावती लगातार ट्वीट करके विरोध कर रही है। मजे की बात यह है कि मायावती की तर्ज पर विपक्ष के अन्य नेता और पार्टियां केवल ट्विट करके विरोध करना अपना धर्म समझती है। क्यों कि ट्वीट करने के लिए वातानुकूलित कमरे से बाहर भी नहीं निकलना पड़ता है। विपक्ष में सड़क पर उतर कर विरोध करने की हिम्मत नहीं है। क्यों कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी मोर्र्चाे पर पूर्णतः सफल है और विरोध के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
श्री राय ने कहा कि पुलिस कमिश्नर व्यवस्था उत्तर प्रदेश में तो जरूर नई है, परन्तु देश के 15 राज्यों के 71 शहरों में यह व्यवस्था पहले से लागू है। उ0प्र0 में लागू की गई इस व्यवस्था का परिणाम आये बगैर विपक्ष द्वारा इसका विरोध करना गैर जिम्मेदाराना विपक्ष का द्योतक है और यह सिद्ध करता है कि विपक्ष मानसिक रूप से दिवालिया हो चुका है।
सरकार द्वारा लखनऊ एवं नोएडा में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति स्वागत योग्य कदम : संजय राय