सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों के लिए पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स को मिली मंजूरी
लखनऊः 08 जनवरी।उ०प्रदेश सरकार ने सभी सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों को पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स, अन्य भत्ते तथा सुविधाएं सुलभ कराने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में आवश्यक आदेश सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि इस आदेश के फलस्वरूप यदि कोई वित्तीय भार सृजित होता है तो उसे संबंधित उपक्रम/निगम द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा। पुनरीक्षित वेतन में ग्रेड वेतन 8700 के लिए निर्धारित मैट्रिक्स लेवल-13 प्रतिस्थापित किया गया है। - अजय द्विवेदी