वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आज हम सभी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एच.आई.वी एड्स जैसी गम्भीर स्वास्थ्य सम्बन्धी विषय पर चर्चा के लिए एकत्रित हुये है। एच.आई.वी/एड्स कार्यक्रम, भारत में स्वास्थ्य सुधारों हेतु चलाये जा रहे श्रेष्ठतम कार्यक्रमों में से एक है। राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन द्वारा राज्यों में एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के माध्यम से अत्यन्त प्रभावकारी कार्य-योजना के अन्तर्गत कार्य किये जा रहे है। इसी का प्रतिफल है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेष में एच.आई.वी./एड्स एपीडैमिक का स्तर कम हो रहा है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं से मै कहना चाहूंगा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें एक-जुट होकर एच.आई.वी./एड्स सम्बन्धी आवष्यक जानकारी जन-जन तक पहुचाना होगा। साथ ही समाज में विषेषकर चिकित्सा क्षेत्र में एच.आई.वी संक्रमितों से होने वाले भेद-भाव को समूल समाप्त करना होगा। उक्त बातें राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13 जनवरी 2020 को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, इन्सटिट्यूट आफ मेडिकल सांइन्सेज़ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग तथा उ0 प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए.के. त्रिपाठी, निदेषक, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, इन्सटिट्यूट आफ मेडिकल सांइन्सेज, लखनऊ द्वारा कहीं गई।
उक्त से पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए.के. त्रिपाठी, निदेषक, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, इन्सटिट्यूट आफ मेडिकल सांइन्सेज, लखनऊ, उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी से संयुक्त निदेषक, डाॅ0 गीता अग्रवाल, श्री रमेष चन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रीति पाठक, कम्युनिटि मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो0 एस.डी. कान्डपाल, डीन प्रो0 नुजहत हुसैन तथा संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो0 राजन भटनागर द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी की ओर से उपस्थित डाॅ0 गीता अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन भारत सरकार के मार्ग दर्षन में उ0प्र0 राज्य नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा राज्य में एच.आई.वी./एडस से बचाव, रोकथाम एवं उपचार की दषा में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है।
सोसाइटी के संयुक्त निदेशक -टी.आई. रमेष चन्द्र श्रीवास्तव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी एच.आई.वी. सवंमित के साथ दुव्र्यवहार न होन पाये और उसे भी समाज में सम्मान से जीने के अवसर मिलना जरूरी है। इसलिए युवाओं को एच.आई.वी. संक्रमितों के साथ हाने वाले किसी भी भेदभाव के विरूद्ध एकजुट रूप से खड़े होना होगा तभी अपने देष व प्रदेष को एच.आई.वी. मुक्त बनाया जा सकता है और एच.आई.वी संक्रमितों के हित में भयमुक्त वातावरण तैयार किया जा सकता है।
इस अवसर पर सोसाइटी की संयुक्त निदेषक डाॅ0 प्रीति पाठक ने कहा कि एच.आई.वी/एड्स के विरूद्ध नाको एवं सोसाइअी द्वारा मिषन मोड में किये जा रहे कार्यो में सफलता आप सभी के सक्रिय सहयोग के बिना सम्भव नही है। इस अवसर पर यहो बैठे सभी युवा छात्र-छत्राओं को मेरा सन्देष है कि श् ठम ठमंनजपनिस! ठम ैउंतज! ठनज चतवजमबज लवनतेमस ितिवउ भ्प्टण्श्
कार्यक्रम का आकर्षण का केन्द्र रहे रेड एफ एम से आये आर.जे सारान्ष ने युवाओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए एच.आई.वी. एवं स्वैछिक रक्तदान से जुड़े मुद्दों पर खुल कर बात की। आर.जे सारान्ष से बात करते हुए बच्चे काफी मुखर होकर सामने आये और अपनी बातें रखी। कार्यक्रम के अन्तर्गत लोहिया संस्थान के विभिन्न विभागांे तथा बाबा इन्सिटिट्यूट आफ नर्सिग और एम.एस. इन्सटीटियूट आफ नर्सिग के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई.वी./एड्स सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर अभिनय किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम व तृतीय पुरस्कार लोहिया संस्थान की दो टीमों तथा द्वितीय पुरस्कार एम.एस. इन्सटिट्यूट आफ नर्सिग के छात्र-छात्राओं ने जीता।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को प्रषस्ति-पत्र एवं मेडल देकर अतिथियों द्वारा उत्साह वर्धन किया गया। उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय तथा अन्य अतिथियों को लोहिया संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डाॅ0 गीता अग्रवाल, रमेष चन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रीति पाठक, अनुज दीक्षित, माधव श्याम त्रिपाठी, डाॅ चित्रा सुरेश, अजय शुक्ला, कृष्णा लेवन्या, नरेन्द्र कश्यप, नदीम खान, सूरज रावत, सुश्री प्रभजोत कौर, डाॅ0 माया बाजपेयी, डाॅ0 अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।- डा0 सीमा गुप्ता
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम