वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद रामपुर की तहसील विलासपुर में लोवर सैंजनी बैराज एवं नहर प्रणाली के पुनस्र्थापना से संबंधित परियोजना के अवशेष कार्यों हेतु 3.50 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।
इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के निर्देशों में अग्रिम कार्यवाही करने के लिए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 से अपेक्षा की गयी है। इसके साथ ही परियोजना के बाकी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय में पूरा कराने के लिए कहा गया है।- केवल राम
रामपुर के लोवर सैंजनी बैराज एवं नहर प्रणाली के अवशेष कार्यों हेतु 3.50 करोड़ रुपये अवमुक्त