राजकीय बौद्ध संग्रहालय में अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने में शासनादेश में आंशिक संशोधन 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर की बाल बीथिका के गठन/सुदृढ़ीकरण संबंधी अवशेष कार्यों को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 में आंशिक संशोधन किया है।
यह जानकारी विशेष सचिव संस्कृति शिशिर ने दी है। उन्होंने बताया कि दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 में कार्यदायी संस्था-सी0 एण्ड डी0 एस0 यूनिट-14 उ0प्र0 जल निगम गोरखपुर का नाम पृष्ठांकन में अंकित होने से छूट गया है। इसलिए पृष्ठांकन में कार्यदायी संस्था का नाम अंकित करते हुए आंशिक संशोधन आदेश जारी किया जा रहा है।- अशोक कुमार