वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 जनवरी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दिल्ली व्यापार महासंघ की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग के महानिदेशक को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा अपनाई जा रही अस्वस्थ व्यापारिक पद्धति और व्यापारी संघ द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप की जांच का आदेश दिया है।
इसको लेकर के देश के व्यापारियों में संतोष का वातावरण व्याप्त हुआ कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन )एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि कैट के बैनर तले पिछले 3 महीने से देशभर में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाया जा रहा है। आयोग द्वारा महा निर्देशक को स्पष्ट आदेश दिया जाना कि दोनों कंपनियों द्वारा लागत से कम मूल्य पर माल बेचना, भारी डिस्काउंट देना, अपने चहेते विक्रेताओं से ही माल खरीदना, अपने पोर्टल पर एक्सक्लूसिव उत्पाद बेचना ,बाजार में कीमतों को प्रभावित करना जैसे अनैतिक व व्यापारिक सिस्टम की गहराई से जांच होनी चाहिए। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यह दोनों कंपनियां एफडीआई पॉलिसी का पालन करें, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। अन्यथा कि इन कंपनियों को देश से वापस भेजने का काम होना चाहिए। संजय गुप्ता ने प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश का स्वागत किया।
प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच के आदेश का कैट एवं आदर्श व्यापार मंडल ने किया स्वागत