ओमान के सुल्तान के निधन पर उनके सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

- आज 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश में राजकीय कार्यालयों व भवनों पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।


वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 13 जनवरी। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद के निधन पर उनके सम्मान में सम्पूर्ण भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसी क्रम में आज 13 जनवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश में राजकीय कार्यालयों व भवनों पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।