नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया की दो दिवसीय राष्ट्रीय आम सभा प्रारंभ


लखनऊ/अजय कुमार वर्मा
 नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया की दो दिवसीय राष्ट्रीय आम सभा डॉ, भीमराव अंबेडकर प्रेक्षा ग्रह (एल डी ए कॉलोनी,कानपुर रोड) में शुरू हो गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कायक्रम सन्योजक/मण्डल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे।



     सर्वप्रथम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय बाबू एवम राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह द्वारा संगठन ध्वज फहराया गया, जिसमे समस्त राष्ट्रीय/क्षेत्रीय/मण्डलीय पदाधिकारीगण एवम लगभग 2500 विकास अधिकारी साथी शामिल हुए।
कार्यक्रम में 4123 प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
 कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत जी ने अपने सम्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम भी संसद की तरह से है कि जिस तरीके से संसद में हिंदुस्तान के पूरे कोने-कोने से प्रतिनिधि होते है उसी तरीके से फेडरेशन की इस राष्ट्रीय आम सभा में भी हिंदुस्तान के कोने कोने से लोग आए हुए हैं और यह पूरे हिंदुस्तान को रिप्रेजेंट करने वाला एक संगठन है। उन्होंने यह कहा कि यह विकास अधिकारी साथियों का एक मात्र संगठन है और इस संगठन के साथ में मैं काफी समय से जुड़ा रहा हूं। अतः इस संवर्ग की समस्याओं से भी मैं वाकिफ हूं और समय-समय पर मैंने इस संगठन की उठाई गई समस्याओं पर समर्थन भी दिया है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के स्वरूप प्राकृतिक आपदाओं के आने पर जहां जनजीवन बाधित होता है वहां उस क्षेत्र का व्यवसाय बाधित होता है और वही विकास अधिकारी साथी का भी व्यवसाय बाधित होता है अतः ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी विकास अधिकारी की व्यवसाय न कर पाने के कारण नौकरी नहीं जानी चाहिए। विकास अधिकारी को सिंगल प्रीमियम का कोई क्रेडिट नहीं मिलता है। वह क्रेडिट मिलना चाहिए और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस संदर्भ में बात भी करेंगे ।
सभा में दूसरे मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने भी संगठन के विस्तार के बारे में बात करते हुए एवं भारतीय जीवन बीमा निगम एवम संगठन के साथ में जुड़ी अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि  का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि चूंकी यहां पूरे हिंदुस्तान के कोने कोने से आए हुए लोग हैं और जिनका बीमा के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान  रहा हुआ है और उनका देश के विकास में देश की तरक्की में इन विकास अधिकारी साथियों का बहुत योगदान है और यह अपने 1200000 एजेंट्स के माध्यम से देश के नवनिर्माण में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ ठाकुर ने यह भी कहा कि जब देश राष्ट्र निर्माण की बात हो रही है तो अभी सीएए को लेकर राष्ट्र के अंदर भी काफी कुछ  हुआ है। अब इन सब साथियों का जो यहां पर प्रबुद्ध वर्ग बैठा हुआ है। उसको भी इसको देखना चाहिए और आगे बढ़ाना चाहिए उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी दुर्घटना बीमा योजना का भी उल्लेख किया। इसके बाद में उन्होंने संगठन की समस्याओं के बारे में आगे भी बात रखने के लिए आश्वासन देते कहा  कि विकास अधिकारी संवर्ग की समस्याओं को दूर किया जाएगा ।
 दोपहर के बाद 3:00 बजे से बाद से कार्यक्रम का दूसरा सत्र शुरू हो गया ।यह कार्यक्रम 2 दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय बाबू राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह क्षेत्रीय संगठन के लोग राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, राजवीर सिंह (डिविज़नल मैनेजर)भी शामिल रहे।