वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 जनवरी। कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लखनऊ का चार्ज ले लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय मीडिया से बात करते हुए बोले कि मैंने अभी अभी पदभार ग्रहण किया है और मैं धन्यवाद देना चाहता हू मुख्यमंत्री का जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया है। पूरी ईमानदारी के साथ मैं हुए मेरी पूरी टीम काम करेगी। बेहतर पुलिसिंग स्मार्ट पुलिसिंग की सेवाएं हमारी प्राथमिकताएं है। 24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा। जो 24 घंटे बेहतर ईमानदारी से पब्लिक कि सेवा करते हुए उनके साथ मिलकर काम करेगा। अपराधियों पर जितनी कठोर कार्रवाई हो सकेगी हम करेगे। महिलाओ पर अत्याचार को लेकर हम और अधिक सेंसटिव होंगे। 24 घंटे सातो दिन मुख्यमंत्री डीजीपी की मंशा के अनुरूप काम करेंगे।
कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि मैं चाहता हु सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाये। छोटी छोटी चीजो को हम प्राथमिकता देंगे। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था, छोटे से छोटे क्राइम को भी हम गंभीरता से लेंगे। हम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग भी देंगे।
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने पदभार ग्रहण किया