मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में जनसमस्याओं को सुन कार्यवाही का आदेश दिया

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर 19 जनवरी। अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन किया तथा अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज तथा सभी ब्रह्मलीन महंतगण के समाधि स्थल पर प्रणाम आदि करने के बाद वे सीधे पहुंचे अपने गौशाला जहां उन्होंने गायों की साफ-सफाई, भोजन,  अलाव आदि की व्यवस्था की जानकारी के साथ गुड़ भी खिलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री पहुंचे सीधे जनता दरबार, जहां पहले से बैठे हुए लोगों की समस्याओं को एक-एक करके सब को सुना और उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही आपके  प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी मामले में लापरवाही नहीं होना चाहिए। पीड़ित की समस्या को सुनकर समय पर कार्यवाही होना चाहिए । इसके बाद मुख्यमंत्री, कार्यालय के सामने उनका इंतजार कर रहे कालू (डागी ) से भी मिले।