मनीष गुप्ता ने 49 लघु उद्यमियों को किया सम्मानित 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उ0प्र0 के व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीश कुमार गुप्ता ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 23वें यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लघु उद्यमियों द्वारा स्टाॅल लगाये जाने पर 49 व्यापारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी संस्कृति हैं विभिन्न धर्मो व जातियों के लोग हमारे देश में निवास करते हैं। इनकी वेशभूषा, खान-पान व भाषा अलग-अलग है। इन विभिन्न संस्कृतियों से परिचय कराने के लिए इस यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। देश से आये युवाओं को विभिन्न संस्कृतियों को जानने का अवसर मिला। विभिन्न राज्यों के खान-पान का स्वाद युवाओं को अनुभव करने के लिए व्यापारियों का आभार प्रकट किया।- संजय कुमार